नीमच 21 मार्च 2024, कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरूवार को जिला आबकारी कार्यालय एवं
जिला आयुष कार्यालय नीमच का निरीक्षण कर विभागीय गतिविधियों का जायजा लिया।
कलेक्टर ने इन कार्यालयों के निरीक्षण दौरान कार्यालय में स्वीकृत पद, पदस्थ स्टॉफ, रिक्त
पद, पदस्थ कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्व, आदि की जानकारी प्राप्त की।
उन्होने
कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी, सेवा अभिलेख, विभागीय केशबुक आदि का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने कर्मचारियों से उनके लंबित स्वत्व के बारे में भी पुछा।
कलेक्टर ने कर्मचारी
कल्याण से संबंधी प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान
जिला आबकारी अधिकारी आरएन व्यास, जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशिष बोराना व अन्य
अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।