KHABAR : हिंदी में ज्ञान का प्रकाश कार्यक्रम के तहत नीमच में एक दीप हिंदी के नाम कार्यक्रम हुआ संपन्न, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 15, 2022, 8:33 pm Technology

नीमच। हिंदी का प्रकाश कार्यक्रम के तहत प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी एक दीप हिंदी के नाम कार्यक्रम नीमच जावद एवं मनासा में आयोजित किया गया नीमच के फोर जीरो चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा एडीएम सुश्री नेहा मीना जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद एसडीएम डॉ ममता खेडे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने मातृभाषा हिंदी के नाम दीप जलाया नीमच शहर के प्रमुख भारत माता चौराहा पर आयोजित एक दीप हिंदी के नाम कार्यक्रम की शुरुआत विधायक श्री परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान उपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा एडीएम नेहा मीना ने भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया इस मौके पर नीमच शहर के विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारियों,नगर पालिका नीमच के अधिकारी कर्मचारियों ने हिंदी के नाम दीपक जलाया और हिंदी शब्द की आकृति दीप माला से बनाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही इस अवसर पर तहसीलदार विवेक गुप्ता सीएमओ श्रीमती गरिमा पाटीदार विभिन्न विभागों के अधिकारी नगर पालिका के पार्षद गण गणमान्य नागरिक पत्रकार गण विद्यार्थी एवं शिक्षकगणों ने भी उपस्थित होकर एक दीप हिंदी के नाम जलाया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का लाभ नीमच के मेडिकल कॉलेज में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम डॉ ममता खेड़े ने हिंदी की महत्वता एवं मेडिकल की पढ़ाई मातृभाषा हिंदी में होने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई से क्षेत्र के और ज्यादा विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई के लिए आगे आएंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });