KHABAR : प्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं में जिला प्रथम, पढ़े खबर

MP44NEWS March 22, 2024, 7:52 pm Technology

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित समस्त योजनाओं की ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है माह जनवरी 2024 की ग्रेडिंग उप सचिव म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा दिनांक 22 मार्च 2024 को जारी ग्रेडिंग में जिले प्रदेश में प्रथम स्‍थान पर रहा। दिनेश जैन कलेक्टर नीमच एवं गुरु प्रसाद सीईओ जिला पंचायत नीमच के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से नीमच जिला विगत दो वर्षो से टॉप में बना हुआ है। ग्रेडिंग सिस्‍टम के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित समस्त योजनाओं राज्य ग्रामीण आजीविका मिश्‍न, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, स्वच्छ भारत मिश्‍न, पंचायत, सीएम हेल्पलाईन एवं जिला स्तर पर जनपद पंचायत ग्रेडिग के आधार पर सभी जिलो का माहांत की जिलेवार एवं संभागवार प्रगति का आंकलन किया जाता है इसमें निरंतर शासन की योजनाओं की लक्ष्‍यपूर्ति समय सीमा में किए जाने, तथा विभिन्‍न मापदण्‍डों के आधार पर प्रत्‍येक जिले को अंक दिए जाकर रैकिंग का निर्धारण किया जाता है, अंको के आधार पर ओवरऑल जिले की ग्रेडिंग A+, 05 में से 4.50 औसत अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में जिला प्रथम रहा। गुरु प्रसाद द्वारा समय समय पर समीक्षा की जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का त्‍वरित निराकरण, निर्धारित लक्ष्यपूर्ति, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यदक्षता हेतु मोटिवेट करना, सभी विभागों के साथ समन्‍वयक बैठक कर समय-समय पर समीक्षा किए जाने के परिणाम स्वरुप ही नीमच अपनी रैक को विगत दो वर्षो से बरकरार रख पाया। उक्‍त जानकारी अ‍रविंद डामोर एसीईओ जिला पंचायत नीमच द्वारा दी गई ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });