भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) स्थित शिव मंदिर के बाहर शनिवार को नगर निगम के अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान मंदिर के बाहर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। मंदिर के बाहर फुटपाथ और खाली जमीन पर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर दुकानें लगा ली थी। व्यापारियों के अतिक्रमण के कारण मंदिर जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया था। इससे नाराज मंदिर समिति ने शिव मंदिर के पट स्थायी रूप से बंद कर दिए थे। साथ ही नगर निगम को शिकायत कर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। शनिवार दोपहर 12.30 बजे नगर निगम अमला बैरागढ़ मैन रोड पर बने शिव मंदिर पहुंचा। यहां नगर निगम अफसरों ने मंदिर के बाहर फुटपाथ और खाली जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान लगाकर बैठे व्यापारियों को अपने स्टॉल हटाने को कहा, लेकिन, व्यापारियों ने अपनी दुकानों के स्टॉल हटाने के बजाय निगम अमले के ही खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद नगर निगम अमले ने मंदिर से सामने से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, जो जारी है। दो दिन नहीं खुले थे मंदिर के पट फुटपाथ और उसके पीछे की जमीन पर व्यापारियों के अतिक्रमण के कारण मंदिर जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया था। इसके चलते शिव मंदिर गुरुवार और शुक्रवार को मंदिर के पट तक नहीं खोले जा सके। नतीजतन मंदिर में 2 दिन से पूजा भी नहीं हुई थी। MIC मेंबर और पार्षद ने लगाए हर-हर महादेव के नारे शनिवार दोपहर को शिव मंदिर के बाहर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के समर्थन में एमआईसी मेंबर राजेश हिंगोरानी, पार्षद अशोक मारन, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष साबूमल रीझवानी और शिव मंदिर समिति के सदस्यों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए। साथ ही मंदिर के पट खोलकर भगवान शिव के दर्शन किए।