आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अतर्राजीय वारंटियों की धरपकड़ के आदेश पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा मंदसौर जिले के सभी थाना प्रभारीयों को दिए गए जिस तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोतम सोंलकी के निर्देशन में फरार स्थाई वांरटीयो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कीर्ति बघेल, अपुअ ग्रामीण मंदसौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक आर सी डांगी थाना प्रभारी नाहरगढ़ के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.03.24 को आदर्श आचार संहिता के दोरान माननीय न्यायालय बड़ी सादड़ी के प्रकरण क्रमांक 5/12 धारा 394;34 भादवी में स्थाई वारंटी मोहन उर्फ मोटा पिता रघुनाथ बंजारा निवासी खेड़ा कोयला थाना नाहरगढ को मुखबीर सुचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड कर राजस्थान पुलिस को सुपुर्द किया नाम वारंटी 1- मोहन उर्फ मोटा पिता रघुनाथ बंजारा उम्र 37 साल निवासी खेड़ा कोयला थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर सराहनीय भुमिका उक्त कार्यवाही में सउनि औ पी राठौर, प्रधान आरक्षक 608 दिलावर सिंह, प्रधान आरक्षक 398 दीपक सांखला, आरक्षक 311 महेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।