रतलाम| गड्ढे के कारण ट्रैक्टर के असंतुलित होने से ड्राइवर गिर गया और चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
ग्राम सुराना का फिरोज (52) पिता बाबू खां शनिवार को ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहा था। सालाखेड़ी-भाटपचलाना रोड पर नौगांवाकलां के यहां साइड वाले गड्ढे में पहिया उतरने से ट्रैक्टर असंतुलित हो गया। इस दौरान गिरने से ड्राइवर ट्रैक्टर की चपेट में आ गया।