KHABAR:- मंदसौर मौसम अपडेट,35 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, इस सप्ताह से तेज गर्मी की शुरूआत, पढ़े खबर

MP44NEWS March 24, 2024, 3:02 pm Technology

मंदसौर जिले में हल्के बादलों के साथ मौसम साफ बना हुआ है। माह के इस आखिरी हफ्ते में 2-3 डिग्री तामपान बढ़ सकता है। रविवार को जिले में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास बना हुआ है। 26 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की सम्भावनाएं है। हालांकि इसका कोई असर जिले में नहीं रहेगा। अप्रैल के पहले हफ्ते में तेज गर्मी की शुरुआत हो जाएगी। मौसम जनाकरो के अनुसार मध्यप्रदेश में मार्च के आखिरी सप्ताह में तेज गर्मी का ट्रेंड है। अबकी बार भी मौसम ऐसा ही रहेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, प्रदेश में ड्राई वेदर है। आने वाले दिनों में अब गर्मी का असर ही बढ़ेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। 27 से 31 मार्च के बीच कई शहरों में टेम्प्रेचर 40 डिग्री तक टेम्प्रेचर पहुंच सकता है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });