निंबाहेड़ा | कनेरा पुलिस ने गांजा 2 किलो व 1 किलो 150 ग्राम अफीम के साथ तीन जनों को गिरफ्तार किया हैं।
थानाधिकारी आजाद पटेल ने बताया कि गश्त के दौरान सरसी बस स्टैण्ड पहुंचे, जहां एक दुकानदार पुलिस को देखकर प्लास्टिक का सफेद रंग का कट्टा हाथ में लेकर भागने लगा।
इसी तरह पास में ही दूसरी दुकान से दो व्यक्ति हाथ में स्टील का छोटा डिब्बा लेकर भागने लगे, जिनको पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा। थानाधिकारी ने बताया कि कनेरा थाना निवासी 60 वर्षीय मुकुन्ददास पुत्र मांगीदास बैरागी के कब्जे से 2 किलो गांजा एवं कनेरा निवासी 60 वर्षीय रतनलाल पुत्र ख्यालीलाल ब्राह्मण व 33 वर्षीय भरत पुत्र रतनलाल ब्राह्मण के कब्जे से 1 किलो 150 अफीम मिली।