नीमच, कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन आज 28 मार्च 2024 गुरूवार को अपरान्ह 4 बजे से कलेक्टर कार्यालय नीमच के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dmneemuch पर लाईव होकर, जिले के मतदाताओं से सीधा संवाद करेगें। फेसबुक लाईव के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जैन भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए किये जा रहे, प्रयासों के विषय में जानकारी देगें। लोकसभा निर्वाचन तैयारियों के सन्दर्भ में चर्चा करेगें। साथ ही जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी प्रश्नों के जवाब भी देगें। प्रश्न पूछने के लिए लाईव के दौरान कलेक्टर नीमच के फेस बुक पेज https://www.facebook.com/dmneemuch के कमेंट बॉक्स में जाकर अपने प्रश्न लिख सकते है।