अपराध क्रमांक-133/27.03.24 धारा -25,27 आम्र्स एक्ट
जप्त शुदा मालः- 01 देशी निर्मित कट्टा सिंगल फायर कीमती 10 हजार रूपये एवं टीविएस अपाची एमपी 44 एमवी 0178 कीमती 80 हजार रूपये
गिरफ्तार आरोपी:- 01. मो.आरिफ उर्फ कालु उर्फ जस्सा पिता याकुब पठान उम्र 33 साल निवासी छाटी
सादडी रोड बघाना नीमच म.प्र.
संक्षिप्त विवरण - पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच अंकित जायसवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, नवल सिंह सिसौदिया एवं अअपु महोदय
निलेश्वरी डावर के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के कुशल नेतृत्व मे थाना जावद पुलिस को मुखबीर सुचना मिली की मोरका तिराहा, जावद पर मो. आरिफ उर्फ कालु उर्फ जस्सा पठान को अवैध देशी निर्मित कट्टा सिंगल फायर व एक जिंदा कारतूस के साथ पकडा ।
सरहानीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा व टीम का सराहनीय योगदान रहा ।