नीमच 28 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के सम्बंध में आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) जनपद पंचायत मनासा के ग्राम कुण्डला में विकासखण्ड प्रभारी नरेंद्र परमार , सहायक विकासखण्ड प्रबंधक कमल भूरिया, महेंद्र अलावा, दीपक डावर एवं ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव , आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन द्वारा स्व-सहायता समूह की दीदीयों को,
ग्राम के लोगो को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियों में मेंहदी लगाकर व रंगोली बनाकर जागरूक किया गया। सभी ग्रामीणजनों को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई एवं वरिष्ठ एवं युवा मतदाताओं का स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत कुंडला की चौपाल पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजित किया गया।