नीमच 28 मार्च 2024, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था,जावद में लोक सभा निर्वाचन 2024 की स्विप गतिविधि के अंतर्गत 28 मार्च 2024 को मतदाता जागरूकता के लिए सभी प्रशिक्षणार्थियों और स्टाफ द्वारा संस्था परिसर में भारत के मानचित्र पर मानव श्रृंखला निर्मित की गई। तत्पश्रात रैली निकालकर संस्था आईटीआई से रूपारेल बस्ती होते हुए पेट्रोल पंप चोराहे पर मानव श्रृंखला निर्मित की और मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
इसके साथ ही संस्था में निर्मित सेल्फी पॉइन्ट पर सभी ने फोटो लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।