नीमच । ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार नर्सरी से लेकर दूसरी क्लास तक के
बच्चों की स्वीमिंग पूल पार्टी आयोजित की गई। इसमें स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया।
बच्चों को पानी में विभिन्न गानों पर डांस कराया गया ।
जिससे सभी बच्चों ने पूरा
समय पानी में बहुत मौज मस्ती की । इसके बाद स्वादिष्ट लंच का आनंद लिया गया।
बच्चों ने पूल पार्टी में जहां तैराकी की तो वहीं बच्चों ने मधुर संगीत पर चल रहे गीतों
पर जमकर डांस लिया। साथ ही पूल पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान बच्चों
ने वाटर गेम्स का आनंद लिया। जिनमें पानी में गुब्बारे छोड़कर उन्हें पकड़ना, पानी से
भरे गुब्बारे फोड़ना भी शामिल थी। सूर्य की तपिश से बचने के लिए सभी बच्चों ने इस
पूल पार्टी का आनंद उठाया।
प्राचार्य सरिष जोश ने बताया कि इस पूल पार्टी का
उद्देश्य बच्चों को तपती गर्मी से राहत देना व उन्हें मिलजुल कर रहने का संदेश देना
है व उन्होंने लू एवं गर्मी से बचने के टिप्स दिए। संस्था की निदेशिका डॉ. गरिमा
चौरसिया ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना
चाहिए। इससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। पूल पार्टी के जरिए
बच्चों में तैराकी की योग्यता भी विकसित होती है।