KHABAR:- एक अप्रैल से बदलेगा ओपीडी का समय, सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा समय, राजकीय अवकाश पर 2 घंटे खुलेगा हॉस्पिटल, पढ़े खबर

MP44NEWS March 30, 2024, 2:23 pm Technology

निंबाहेड़ा के सरकारी हॉस्पिटल में एक अप्रैल से ओपीडी का समय बदल जाएगा। ग्रीष्मकालीन सत्र के तहत सभी हॉस्पिटल में अब ओपीडी सुबह 8 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी। अक्टूबर से अभी तक हॉस्पिटल में ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का है। जिसे मार्च में गर्मी अधिक होने पर समय बदला जाता है। इंडोर का समय 7.30 बजे तक रहेगा साथ ही ग्रामीण इलाकों के सीएचसी/ पीएचसी के OPD में भी इसी तरह से बदलाव होगा। ओपीडी समय में बदलाव को देखते हुए जिला हॉस्पिटल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। PMO डॉक्टर दिनेश वैष्णव ने बताया कि हर साल ग्रीष्मकालीन सत्र के तहत ओपीडी समय में बदलाव किया जाता है। एक अप्रैल से हॉस्पिटल में मरीजों के लिए सुबह आठ बजे से ओपीडी शुरू होगा। लेकिन मरीज और उनके परिजन आधे घंटे पहले यानी साढ़े सात बजे से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इसके लिए सभी काउंटरों को निर्देश दिए गए है। राजकीय अवकाश पर दो घंटे के लिए खुलेगा OPD जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा पीएमओ डॉ. कमलेश बाबेल ने बताया कि ओपीडी के अलावा आईपीडी की ऑपरेशन, प्रोसिजर, जांचों समेत अन्य सेवाएं भी आठ बजे से ही शुरू होगी। साथ ही अब अस्पतालों में समय बदलाव के पोस्टर लगाए जाएंगे। जिसमें सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक OPD रहेगी। इसके अलावा राजकीय अवकाश के दिनों में OPD का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे दो घंटे का होगा। पीएमओ कमलेश बाबेल ने सभी चिकित्सा अधिकारियों, डॉक्टरों, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ को आदेश जारी कर दिया है। चार डॉक्टर को इमरजेंसी में समय सारणी अनुसार लगाया जाता है, जिससे 24 घंटे डॉक्टर सेवा में रहते हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });