> कथा स्थल पर आने वाली धर्मप्रेमी जनता से पुलिस प्रशासन की अपील है कि कथा सुनने के दौरान वह अपने साथ में कोई भी ऐसी वस्तु (स्वर्ण / चांदी या नगदी राशि अधिक मात्रा में) ना लाये, जिसके चोरी होने या घूम जाने पर, आपको परेशानी का सामना करना पड़ें ।
कथा स्थल पर आने वाली धर्मप्रेमी जनता से पुलिस प्रशासन की अपील है कि कथा सुनने के दौरान अपने मोबाईल, पर्स, पहने हुए आभुषणों की स्वयं देखभाल करें।
> कथा स्थल पर आने वाली माताए एवं बहनें कोशिश करे की छोटे बच्चों को अपने साथ नहीं लावें और यदि बच्चें साथ आ रहे हे तो प्रयास करे की उनके गले में, उनके स्कूल आदि का आईडी (परिचय पत्र) कार्ड टांग देवे ।
> कथा स्थल पर आते समय अपने साथ पिने के पानी की बॉटल आवश्यक रूप से लेकर आवें ताकि कथा सुनने के दौरान अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सकें।
> पुलिस प्रशासन की आमजनता से अपील है कि कथा स्थल पर आते समय अपने वाहनों को निर्धारित स्थानों पर बनाये गये वाहन पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें।
> दैनिक कार्यों हेतु आने जाने वाले आमजन अनावश्यक परेशानियों से बचने के लिये कृपया डायवर्ट रूटों का उपयोग करें।
> कथा स्थल पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कथा स्थल पर बनाये गये पुलिस सहायता केंद्र पर जाकर पुलिस प्रशासन का सहयोग ले सकते है।
> किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच के नम्बर 07423-228000/7049101042 या 100 नंबर पर तत्काल सूचित करें।
किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक, साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज व्हाट्सएप, फेसबुक, इस्टाग्राम व अन्य किसी भी प्रकार की पोस्ट सोशल नेटवर्किंग साईट पर प्रसारित न करें।
" नीमच पुलिस द्वारा जनहित में जारी '