मनासा-रोटरी क्लब मनासा द्वारा मंडल 3040 की गवर्नर ऋतुजी ग्रोवर की आधिकारिक यात्रा होटल संजीवनी में आयोजित हुई! सभी सदस्यों ने ढोल ढमाकों एवं पुष्पहारों से गवर्नर का स्वागत किया ! इस गरिमामयी कार्यक्रम में क्लब के सहयोग से 34 टाटपट्टी एवं 42 फर्नीचर सेट(धानुका इंड. नीमच) शा.स्कूल कुंडालिया को भेंट किए,साथ ही विकलांग ज्ञानचंद मालवीय अल्हेड़ को व्हीलचेयर प्रदान की गई! अध्यक्षीय उद्बबोधन निरंजन बसेर ने देते हुए वर्षभर के सेवा प्रकल्प प्रस्तुत किए ! गवर्नर ऋतुजी ग्रोवर एवं सहा. मंडलाध्यक्ष विजय जोशी ने अपने उद्बबोधन में सराहना करते हुए कहा कि छोटे से क्लब मनासा ने मानव सेवा के बड़े प्रकल्प किए हैं जो निश्चित ही प्रशंसनीय हैं! कार्यक्रम में दिव्यांग संस्था के प्रदेशाध्यक्ष सुनिल जी बटवाल का भी सेवाकार्य हेतु सम्मान किया गया! इस अवसर पर नीमच से वर्ष 24-25 के सहा. मंडलाध्यक्ष आशीष गर्ग ,पूजा गर्ग,संगीता जोशी एवं मनासा क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे!कार्यक्रम संचालन राधेश्याम सोनी एवं आभार सचिव नरेश वधवा ने प्रकट किया!