निम्बाहेड़ा। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के निम्बाहेड़ा रेलवे स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर पानी पीने के बाद डेमो ट्रेन को दौड़कर पकड़ने के दौरान डिब्बे के हैंडल से हाथ स्लीप होने से ट्रेन के नीचे आये युवक की कटकर मौत वहीं मृतक व्यक्ति मंदसौर जिले के मल्हारगढ निवासी जितेंद्र गोयल के रूप में हुई खबर की सूचना मिलते ही रेलवे की जीआरपी और आरपीए पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वही यह सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गई है। देखो खबर के साथ फोटो भी जारी किया गया अतः जिले के नागरिकों से विशेष निवेदन है की चलती ट्रेन में कोई नहीं चढ़े नहीं तो ऐसे ही हादसे घटित होते रहेंगे इस बात का सभी ध्यान रखें और बच्चों के स्कूलों की छुट्टी भी घोषित होने वाली है। अतः जलबाजी में कोई भी ट्रेन के अंदर नहीं चढ़े ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रुके तभी चढ़ता है। और उतरना है। सावधान रहे और सतर्क रहे।: