KHABAR:- लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शपथ दिलाकर युवाओं को जागरूक किया, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 2, 2024, 5:47 pm Technology

नीमच 2 अप्रेल 2024, भारत निर्वाचन आयोग एवं कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार जिला खेल अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवाओ को मतदान के प्रति जागरूकता करने के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड जावद के ग्राम खोर में युवाओं को मतदान के लिए शपथ दिलाकर जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रेमलता सुथार ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और उपस्थित युवाओं को मतदान का महत्व बताया। इस अवसर पर मीनाक्षी सिसौदिया,(प्रशिक्षक खेल विभाग) प्रियंका जोहरी,खुशबू माली, सोनाली राजपूत, उपस्थित थे। खेल और युवा कल्याण विभाग के जावद ब्लाक समन्वयक प्रकाश राठौर एवं समन्वयक दीपक कुमावत ने बताया, कि शासन के आदेशानुसार युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह आयोजन किया गया। युवाओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्‍य 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवाओ को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });