नीमच 2 अप्रेल 2024, मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत वृहद हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ कलेक्टोरेट कार्यालय नीमच से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अंकित कुमार जायसवाल जिला स्वीप नोडल अधिकारी गुरूप्रसाद एवं अतिरिक्त कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ द्वारा जिला अधिकारियों की उपस्थिति में बैनर पर हस्ताक्षर कर किया गया। इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदाताओं को आगामी 13 मई को मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।