KHABAR : आदर्श आचार संहिता के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना दलौदा द्वारा नशा मुक्ती अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही, 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा सहित एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 2, 2024, 6:28 pm Technology

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुऐ पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इसी क्रम में आदर्श आचार आचरण संहिता के उल्लंघन करने वाले एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु ऐसे असमाजिक तत्त्वों पर कडी निगरानी रखने हेतु अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी व उनकी टीम द्वारा एक तस्कर से 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मोटर साईकिल को जप्त किया गया। दिनांक 02.04.24 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि अजय चौहान को मुखबिर सूचना मिली सुखविंद पिता चरणसिंह सिख निवासी धैंसी पंजाब का बजाज कम्पनी की सीटी 100 मो.सा. क्रमांक PB 06 AH 6503 जिसके पीछे की सीट पर दो काले रंग के कट्टे रस्सी से बंधे हुए होकर कट्टो के अंदर पीसा हुआ मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर मंदसौर तरफ से महु नीमच हाईवे रोड होते हुए जावरा तरफ जाने वाला है । सूचना पर कार्यवाही करते हुए मन्दसौर तरफ से आ रही बजाज कम्पनी की सीटी 100 मो.सा. क्रमांक PB 06 AH 6503 को रोका ओऱ वाहन चालक से नाम पता पुछते उसने अपना नाम सुखविंदर पिता चरणसिंह सिख उम्र 38 साल निवासी ग्राम धैंसी जिला गुरदासपुर पंजाब का होना बताया बाद मुखबिर की सूचना की पुष्टी होने पर बाद एनडीपीएक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए चालक व मोटर साईकिल व मोटर साईकिल पर बंधे दो काले रंग के कट्टो की तलाश लेते मोटर साईकिल पर बंधे काले रंग के प्लास्टीक के कट्टो मे भरा कुल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ पीसा हुआ डोडाचुरा जप्त किया जाकर आरोपी सुखविंदर को गिरप्तार किया गया। व बाद मौके कार्यवाही के पश्चात थाना दलौदा पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 196/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्द किया गया। आरोपी सुखविंदर से अवैध मादक पदार्थ लाने व ले जाने के संबंध मे पुछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपी– 01. सुखविंदर पिता चरणसिंह सिख उम्र 38 साल निवासी ग्राम धैंसी जिला गुरदासपुर पंजाब जप्तशुदा माल – 01. अवैध मादक पदार्थ 80 किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचुरा किमती करीब 400000/- रुपये 02. घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल क्रमांक PB 06 AH 6503 किमती 30000/- रुपये सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी, सउनि अजय चौहान, प्रआर 196 ओमप्रकाश चौहान प्रआर 681 दिगपाल सिंह , प्रआर 295 राकेश शर्मा, आर 876 सागर शर्मा, आर 484 युवराज सिंह , आर 701 मुजिब रहमान, सैनिक 1011 चंद्रपाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });