रतलाम। रतलाम जिले के जावरा अनुविभाग क्षेत्र के रिंगनोद पुलिस थाना अंतर्गत ढोढर पुलिस चौकी क्षेत्र महु नीमच हाईवे रोड भारत पैलेस और मंगलदास आश्रम के बीच रोड किनारे धारदार हथियार से गर्दन पर चोट लगी एक अज्ञात महिला की लाश पड़ी मिली जिसकी उम्र लगभग 20 से 25 साल बताई जा रही है। जिसके गले में सोने की चैन मिली है और सीधे हाथ के कलाई पर ओम गुदा हुआ है पुलिस को सुबह लगभग 9:00 सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पतीराम दावरे ढोढर चौकी प्रभारी कन्हैया अवाश्या पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे महिला अभी अज्ञात बताई जा रही है वही रतलाम पुलिस एसपी राहुल कुमार तथा एफएसएल अधिकारी मित्तल भी घटना स्थल पहुंचे मौका निरीक्षण किया वही एसपी ने कहा प्रथम दृष्टिया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है और पुलिस को तुरंत जांच के निर्देश दिए शाम तक मुझे रिजल्ट मिलना चाहिए वहीं थाना पुलिस नें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच और तलाश प्रारंभ कर दी है।