जब्त की गई नशीली दवाओं और साइकोट्रोपिक पदार्थों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत 52 ए की कार्यवाही करने के बाद 03.04.2024 को अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट, विक्रम नगर, खोर, (म.प्र.) में जलाकर नष्ट कर दिया गया। नष्ट की गई दवाओं में 4722.620 किलोग्राम पोस्ता स्ट्रॉ, 0.170 किलोग्राम हेरोइन और 2,13,690 अल्प्राजोलम गोलियां और 9.267 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर शामिल हैं।