KHABAR;- यातायात पुलिस एडवाइजरी, नीमच की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 4, 2024, 4:36 pm Technology

सभी नागरिक ध्यान दे शहरी मार्गो पर तेज गति से वाहन ना चलावे। सभी अभिभावक ध्यान दें अपने नाबालिग बच्चो को दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन ना चलाने देवें अन्यथा अभिभावकों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर सख्त से सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। दो पहिया वाहन चालको से अपील है कि वाहन चलाते वक्त अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठ कर ना घूमे । वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। अपने वाहन रॉग साइड मे ना चलावे। वाहन चालक ध्यान दे आदर्श अचार संहिता को ध्यान मे रखते हुए अपने वाहनों मे हूटर एवं साईरन का उपयोग ना करें, रंग बिरंगी बत्ती का उपयोग ना करें तथा राजनैतिक दलों के चुनाव चिन्हो का उपयोग एवं प्रदर्शन अपने वाहन पर ना करें। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें। वाहन चालक अपने वाहन पर ब्लैक, ब्लू, सिल्वर या अपारदर्शी फ़िल्म का उपयोग ना करें ये दण्डनीय अपराध है। दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों मे किसी भी प्रकार के मॉडिफिकेशन जैसे अधिक ध्वनि वाले साइलेंसर, हूटर / साईरन, अमानक नंबर प्लेट एवं प्रेशर हॉर्न पूर्णतः प्रतिबंधित है। बस चालक क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाये, सवारी उतरने हेतु बस को बीच रास्ते एवं बीच चौराहो पर ना रोके। निर्धारित गति एवं यातायात नियमो का पालन करें। समस्त स्कूल संचालक व स्कूल बस चालक सुप्रीम कोर्ट की एडवाइजरी का पालन करें। ऑटो मैजिक चालक निर्धारित गणवेश धारण करेंगे व क्षमता से अधिक सवारी न बैठाते हुए निर्धारित गति सीमा का पालन करेंगे। समस्त कमर्शियल वाहन चालक/ ऑपरेटर्स अपने वाहनो की समस्त आवश्यक दस्तावेज पुर्ण कर साथ रखेंगे । नीमच पुलिस समस्त शहरवासियों से यह अपेक्षा करती है कि आप यातायात के सभी नियमो का पालन करेंगे व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग करेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });