KHABAR : सेक्‍टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न, स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं सुव्‍यवस्थित मतदान कराने में सेक्‍टर अधिकारियों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है- कलेक्टर जैन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 4, 2024, 6:25 pm Technology

नीमच, स्‍वंतत्र,निष्‍पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण, सुव्‍यवस्थित मतदान सम्‍पन्‍न कराने में सेक्‍टर ऑफीसरों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। सभी सेक्‍टर अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केन्‍द्रों, गॉवों का संघन भ्रमण प्रारम्‍भ कर, अपने क्षेत्र की सभी गतिविधियों पर कडी़ निगरानी रखें, तथा कोई भी सूचना हो, तो जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्‍काल सूचित करें। मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करें। मतदान प्रतिशत बढाने के लिए बीएलओ और मतदाताओं को प्रेरित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सेक्‍टर अधिकारियों के प्रशिक्षण को सम्‍बोधित करते हुए दिए। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने सभी अधिकारियों से कहा, कि सेक्‍टर ऑफीसर के लिए निर्देश पुस्तिका का भलि-भांति अध्‍ययन कर लें। और उनका अक्षरश:पालन सुनिश्चित करें। उन्‍होने कहा, कि जिले में इस सुनाव में शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्‍य रखा गया है और सभी के सहयोग से इस लक्ष्‍य की पूर्ति के लिए विशेष प्रयास कियें जा रहे है। इस प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने मतदान केंद्रों पर भ्रमण के दौरान सेक्‍टर अधिकारियों से अपेक्षा है, उनके दायित्‍व ए.एम.एफ. का सत्‍यापन, फार्म-12 डी वितरण की मॉनिटरिंग, निर्वाचन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, कानून व्‍यवस्‍था का आंकलन, मतदान अवधि में मतदाताओं के आव्रजन, प्रवजन की स्थिति का आंकलन, पहचान के वैकल्पिक दस्‍तावेजों का प्रचार-प्रसार, सर्वाधिक एवं न्‍यूनतम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर मतदान का प्रतिशत और बढाने, नामावली का सतत अद्यतन आदि बिंदुओं पर पावर प्रजेन्‍टेशन के माध्‍यम से विस्‍तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं प्रशिक्षण नोडल मयूरी जोक सहित अन्‍य अधिकारी एवं सभी सेक्‍टर आफिसर उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });