आज दिनांक 04.04.2024 जिला पुलिस नीमच आदर्श आचार संहिताके दौरान मोटर व्हीकल के तहत् बिना हेलमेट, बिना सिट बेल्ट वाहन चालकों, एवं अन्य चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 91
चालान बनाकर वसूल किये 44900/-रूपए
जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान एवं सूबेदार सोनु बड़गुर्जर, सुबेदार धर्मेन्द्रसिंह गौर द्वारा मय यातायात टीम के वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालको के विरूद्ध 43 चालान बनाकर समन राशी 12900/ रूपये,
सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 09 चालान बनाकर समन राशी 4500/ रूपये तथा अमानक नम्बर वाले वाहन चालको के विरूद्ध 30 चालान 15000/ समन राशि, काली फिल्म वाले वाहन चालको के विरूद्ध 03 चालान 1500 / रुपये, अवैध हुटर वाले वाहन चालको के विरूद्ध 01 चालान 3000/ समन राशि एंव अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 07 चालान बनाये जाकर समन राशी 8000/- रूपये वसूल की गई। तथा शराब पीने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 01 चालान बनाया गया, इस प्रकार कुल 91 चालान बनाये जाकर राशि 44900/ रूपये वसूल की गई।
नोट- जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमो का उल्लघंन कर वाहन ना चलाए अन्यथा आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग करेंगे।