आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को वारंटियों (स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया किया गया है। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुभाग गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा दिनांक 04.04.24 को कार्यवाही करते जिले के वारंटियों (स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही करते जिले के 00 थानों के द्वारा 00 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।
मंदसौर पुलिस द्वारा दिनांक 04.04.24 को वारंटियों(स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध की गई कार्यवाही निम्नानुसार है:-
1- मंदसौर पुलिस, थाना सुवासरा द्वारा 02 प्रकरणों अपराध क्रमांक 144/22, 25 आर्म्स एक्ट एवं अपराध क्रमांक 1999/20 धारा 294,323,506 भादवि में स्थाई वारंटी नैना उर्फ कालू पिता शंभुलाल बंजारा उम्र 30 वर्ष निवासी लकमाखेडी थाना सुवासरा को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
2- मंदसौर पुलिस, थाना वायडी नगर द्वारा अपराध क्रमांक 339/15 धारा 188,379 भादवि में स्थाई वांरटी सतीशदास बैरागी पिता मनोहर दास बैरागी उम्र 33 साल निवासी रामटेकरी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
3- मंदसौर पुलिस, थाना नाहरगढ द्वारा अपराध क्रमांक 187/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट में स्थायी वारंटी किशोर पिता प्रभुलाल भील उम्र 32 वर्ष नि0 बडा गाडरिया तह व थाना नाहरगढ को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
4- मंदसौर पुलिस थाना सीतामउ के अपराध क्रमांक 196/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में स्थायी वारंटी बाबूलाल पिता भेरूलाल माली उम्र 33 वर्ष नि0 मानपुरा को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
5- मंदसौर पुलिस के थाना गरोठ के अपराध क्रमांक 398/18 धारा 25,27 आर्म्सं एक्ट के प्रकरण में स्थायी वारंटी कालूराम उर्फ कालूलाल पिता बग्गा बंजारा उम्र 40 वर्ष निवासी बासगोन होडी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
इस प्रकार मंदसौर पुलिस के 05 थानों के द्वारा कुल 05 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।