लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऐसे आरोपी जो लम्बे समय से अपराध कारित कर फरार चल रहे है, उनकी धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चोकी प्रभारियों को दिनांक 04.04.2024 की दरम्यानी रात्रि में अभियान के तहत कॉम्बिग गश्त कर गश्त के दौरान अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद निलेश्वरी डाबर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चोकी प्रभारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए 69 स्थाई वारण्ट, 36 गिरफ्तारी वारण्ट, 04 फरारी वारण्ट पुलिस द्वारा तामील कराया गया है। जिसमें कई ईनामी बदमाश शामिल है। पुलिस द्वारा गश्त के दौरान गुण्डा लिस्ट में लाए गये, 48 गुण्डा, 41 हिस्ट्रीशीटर एवं 04 जिला बदर व्यक्तियों को पुलिस द्वारा चैक किया गया, इसी तारतम्य में चैकिंग के दौरान आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 13 प्रकरणों, शस्त्र के अंतर्गत 06 प्रकरणों, जुआ, सट्टा अधि. के अंतर्गत 04 प्रकरणों की कार्यवाही की गई है। चैकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात पुलिस द्वारा 95 प्रकरणों में चालानी कार्यवाही करते हुए 44900 रू. शमन शुल्क एवं अन्य थानो पर 107 प्रकरणों में 49000 रू. शमन शुल्क राशि वसूल की गई । उक्त कार्यवाही में जिला पुलिस बल नीमच के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा है। चुनाव के दौरान इस प्रकार की कार्यवाहियों लगातार जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा आमजनता से अपील की जाती है कि, फरार चल रहे आरोपियों एवं अनैतिक गतिविधियों की सूचना गोपनीय रूप से पुलिस तक पहुँचाए। उनकी पहचान गोपनीय रखी जावेगी।