KHABAR : मेहता वेयरहाउस चंदवासा मे गुणवत्ता विहीन गेहूं...?, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 6, 2024, 5:46 pm Technology

विगत 3 दिवस पूर्व मंदसौर जिले के चंदवासा पहुंचे वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अधिकारियों ने गेहूं खरीदी केंद्र मेहता वेयरहाउस पर पहुंच कर यहां कुछ किसानों के द्वारा बेचे जा रहे गेहूं को गुणवत्ता विहीन करार दे दिया। उसके बाद कल गुरुवार को सहकारिता विभाग एमडी अरुण हरसोला मंदसौर से खाद्य आपूर्ति अधिकारी के साथ चंदवासा स्थित मेहता वेयरहाउस पहुंचे। लगभग 500 गेहूं के कट्टे खरीदारी करने से रोक दिए गए हैं। गेहूं का सैंपल रतलाम भेजा गया है जो कि सोमवार को सैंपल रिपोर्ट आएगी। सहकारिता एमडी हरसोला का कहना है कि यदि सैंपल में रिपोर्ट सही आएगी तो किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा अन्यथा रिपोर्ट मानक़ गुणवत्ता विहीन आई तो फिर भुगतान नहीं हो सकेगा। इधर किसान राहुल सिंह गागसी का कहना है कि चम्बल डूब क्षेत्र में ऐसा ही गेहूं पैदा होता है यह भरपूर पानी की वजह से थोड़ा सा सफेद हो जाता है। गेहूं की भरपूर गुणवत्ता है गेहूं किसी भी रूप में खराब नहीं है। इधर देखने में यह भी आया कि मेहता वेयरहाउस पर गेहूं तुलाई के लिए परिसर में पक्का सीसी पोश नहीं है जिसको चलते गेहूं पेकिंग में कुछ मात्रा धूल मिट्टी की भी शामिल होती जा रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });