नीमच - रोटरी कैंट द्वारा होली मिलन समारोह एवं फाग महोत्सव का आयोजन राजस्व कॉलोनी गार्डन मे किया गया। रोटरी सदस्यों ने सांवरिया सेठ व भगवान श्री कृष्ण का फूलों से भव्य श्रृंगार कर जोत जलाकर भगवान श्री गणेश की वंदना के साथ भजन संध्या आरंभ की सांवरिया सेठ खाटू श्याम जी बालाजी महाराज के मधुर मधुर भजनों से प्रभु को रिझाया गया व पुष्प, इत्र व गुलाल की वर्षा की एक दूसरे को गुलाल लगाकर फाग महोत्सव मैं भजनों का आनंद लिया। आज बिरज में होली है... होली खेलो रंग गुलाल से.... कीर्तन की है रात.... आदि भजनों की प्रस्तुति भजन गायन अनिल भट्ट (घोटू) व रोटे. तरुण बाहेती, निलेश पाटीदार, अनिल महेश्वरी, चंचल बाहेती, ओमप्रकाश काबरा व मुकेश बाहेती ने भी दी। रोटरी केंट के पुरुष, महिलाएं, बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकी सजाकर नृत्य कर फूलो एवम गुलाल से होली खेली। इस अवसर पर क्लब के ओम प्रकाश काबरा, सुरेश सैनी अनिल दरक, कांतिलाल भंसाली, मयंक जायसवाल, गोपाल गर्ग स्वर्णम. निर्मल दरक, दीपक बाहेती. सुधीर सोनी, अखिलेश पटवारी, दिनेश परवाल, राजेश तिवारी, सुनील गोयल, रवीश प्रजापति, प्रमोद मालू, घनश्याम शर्मा, आशीष दरक, विनोद त्रिपाठी, सत्यनारायण पाटीदार, कोषाध्यक्ष विशाल जैन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रदीप ओसवाल एवं सचिव संदेश माहेश्वरी ने दी।