पर्यवेक्षक द्वारा सतखण्डा, भावलिया, मांगरोल, फाचर अहीरान, रानीखेड़ा, जलियां सहित ग्राम पंचायतों के कुल 10 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया व मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चत करनें के निर्देश दिये। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में भ्रमणशील एफएसटी दल संख्या 3 के प्रभारी द्वारा किये जा रहे कार्यों व प्रगति की जानकारी प्राप्त की और C-Vigil एप पर प्राप्त होने वाले शिकायतों के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करने के निद्रेश प्रदान किये। इसके साथ ही पर्यवेक्षक द्वारा जलियां स्थित अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट का भी निरीक्षण किया व चैक पोस्ट प्रभारी को वाहनों की गहन जांच करने, अवैध सामग्री यथा नगद राशि, शराब आदि को जब्त कर, उक्त का व्यवस्थित रेकार्ड संधारण करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, विकास अधिकारी व निर्वाचन शाखा प्रभारी आदि उपस्थित थे।