KHABAR :मल्हारगढ़ तहसील के पत्रकारों का होली मिलन समारोह बालागुड़ा के गाजनी माता मंदिर पर हुआ संम्पन्न।, पढे खबर

MP44 NEWS April 6, 2024, 7:39 pm Technology

बालागुड़ा, मल्हारगढ़ तहसील के पत्रकारों का होली मिलन समारोह बालागुड़ा के समीप गाजनी माता मंदिर परिसर पर मंदसौर ज़िला प्रेस क्लब के संरक्षक, नेशनल मीडिया फॉउंडेशन नई दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष जनसारँगी समाचार पत्र के संपादक नरेंद्र जी अग्रवाल,के मुख्य आतिथ्य एवं कृष्णा बैंक मंदसौर के संचालक महेश जी जूनवाल,वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश जी बटवाल,वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम जी बैरागी,मालव भारती समाचार पत्र के संपादक प्रीतपाल सिंह जी राणा,प्रेस प्रतिज्ञा के संपादक प्रकाश जी बंसल,ग्राम पंचायत बालागुड़ा के सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश जी पाटीदार, ग्राम पंचायत खखराई के सरपंच भरत जी पाटीदार, खेड़ा खदान के सरपंच प्रतिनिधि वासुदेव जी गुर्जर,पंचवटी के संपादक जगदीश जी पंडित, सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष लालसिह जी शक्तावत,एवं दुग्ध सहकारी समिति के सचिव घनश्याम जी पाटीदार के विशेष आतिथ्य में आयोजित हुआ। प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ अम्बे ओर गाजनी माताजी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभी अतिथियों का तहसील के पत्रकारो द्वारा अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण नीलेश शुक्ला ने दिया,संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरजमल जी राठौर ने किया तथा आभार दिलराज शर्मा ने व्यक्त किया। इस दौरान तहसील के वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल जी नागर एवं बार एसोसिएशन नारायणगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट सय्यद जी मंसूरी का उपस्थित अतिथियों द्वारा पगड़ी ओर माला पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया। इस अवसर पर मल्हारगढ़ तहसील के सभी पत्रकार उपस्थित थे।सभी ने इस अवसर पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई शुभकामनाएं दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });