रावतभाता // कुंडाल के दीपपुरा गांव के कैंसर पीड़ित मजदूर मानसिंह राठौर की आर्थिक मदद की गुहार के बाद समाज सेवी बालकिशन गुलाटी ने कैंसर पीड़ित मानसिंह राठौर का इलाज कराने के लिए अहमदाबाद के सिविल कैंसर हॉस्पिटल में इलाज शुरू करवाया। समाजसेवी बालकिशन गुलाटी में बताया की कुंडाल के दीपपुरा निवासी मान सिंह कैंसर के रोग से जूझ रहा था।आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मदद की गुहार लगाई थी।जिस पर कई भामाशाहों ने आगे आकर खाद्य सामग्री सहित नगद रुपए देकर मदद भी की थी।लेकिन जांच के लिए अहमदाबाद जाने के लिए आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उनके परिचित तरुण सिंह ने समाज से बालकिशन गुलाटी से इलाज में सहायता के लिए आग्रह किया जानकारी मिलने के बाद समाज सेवी बालकिशन गुलाटी अपने खर्चे से उनके जाने और आने के टिकट की व्यवस्था करवाई और खर्च के लिए नगद राशि भी भेंट की और अहमदाबाद के सिविल कैंसर अस्पताल में मरीज को दिखाने के लिए परिवार सहित लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मान सिंह की जांच कर आगे कीमोथेरेपी से इलाज करने के लिए कहा मरीज की पत्नी ने समाज सेवी बालकिशन गुलाटी का आभार जताया मरीज के परिवार में उनके अलावा कोई कमाने वाला भी नहीं है उनके परिवार ने आर्थिक सहायता की गुहार भी कि है कोई मदद करना चाहे तो उनके घर पहुंच कर या उनके अकाउंट में पैसे जमा करा कर उनकी मदद कर सकता हैइस मौके पर तरुण सिंह मरीज की पत्नी और उनका पुत्र भी साथ में था