KHABAR:- नाहरगढ पुलिस को दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने मे मिली सफलता, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 7, 2024, 10:58 am Technology

कार्यवाही का विवरणः- आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को दृष्टीगत रखते हुए अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटीयो की धरपकड हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर एवं कीर्ती बघेल एसडीओपी महोदय मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी थाना नाहरगढ एवं उनकी टीम द्वारा थाना नाहरगढ़ के अपराध में 02 स्थायी वारन्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीतामउ में पेश किया। • घटना का संक्षिप्त विवरण- आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 शान्तीपूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पन्न हो सके इस हेतु थाना नाहरगढ के स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटीयो की धरपकड हेतु गठित विशेष टीम द्वारा लंबे अरसे से न्यायलय मे लंबित अप.क्र.387/17 बारा 323,294,506,34 भादवि में फरार चल रहे स्थायी वारंटी शाहिद पिता युसुफ मोहम्मद मंसुरी उम्र 32 साल निवासी नाहरगढ व लतीफ पिता सिराज मोहम्मद मंसुरी उम्र 35 साल निवासी नाहरगढ थाना नाहरगढ़ के माननीय न्यायालय सीतामउ व्दारा स्थायी वारन्ट जारी किये गये थे जिनकी तामिली हेतु गठित विशेष टीम व्दारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीतार किये गये। स्थायी वारन्टी - (1) शाहिद पिता युसुफ मोहम्मद मंसुरी उम्र 32 साल निवासी नाहरगढ (2) लतीफ पिता सिराज मोहम्मद मंसुरी उम्र 35 साल निवासी नाहरगढ सराहनीय कार्यः-प्रआर 398 दीपक सांखला, आर. 477 नितेश सोलंकी और आर. 314 सिह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });