डिकेन -जगदीशचंद्र सैन स्थानीय नगर में नीमच जिला सेन समाज संगठन के तत्वाधान में एवं जावद तहसील के द्वारा 29 वा सामूहिक विवाह समारोह 20 अप्रैल 2024 शनिवार को दिन में आडकी माता मंदिर प्रांगण
डिकेन मैं समारोह पूर्वक संपन्न होगा जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है उपरोक्त जानकारी देते हुए सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद्र राठौर ने बताया है कि उपरोक्त समारोह को पूर्ण सफलता पूर्वक संपन्न हेतु आवश्यक सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर करके अंतिम श्रणो की ओर है राठौर ने कहा है
कि गर्मी को देखते हुए बहुत ही सुंदर टेंट की व्यवस्था दूल्हा दुल्हन हेतु जनकपुरी एवं अयोध्या पुरी का सुंदर पांडाल की व्यवस्था तथा अतिथियों के लिए शानदार मंच पार्किंग व्यवस्था मेहमानों के लिए ठहरने की समुचित व्यवस्था शानदार टेंट एवं चका चोध विद्युत रोशनी से माता जी का प्रांगण सजाने की व्यवस्था पूरी कर दी गई है साथ ही नवनिर्मित सेन धर्मशाला का लोका अर्पण भी संपन्न होगा राठौर ने समस्त सेन समाज के महानुभावों से अपील की है कि उपरोक्त आयोजन में तन मन और धन से सहयोग कर अधिक से अधिक जोड़ों का पंजीयन करावे साथ ही उपरोक्त आयोजन में सह परिवार पधार कर सेन समाज की एकता का परिचय देंवे