KHABAR : अग्रवाल समाज अध्यक्ष पद के चुनाव में ओमप्रकाश बंसल विजयी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 8, 2024, 5:52 pm Technology

नीमच। अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष पद हेतु द्विवार्षिक चुनाव एवं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार को अग्रवाल पंचायत भवन (बारादरी) में हुआ। चुनाव अधिकारी सी.ए. दिलीप मित्तल के मार्गदर्शन में दो वर्षय कार्यकाल के लिये हुए अध्यक्ष के चुनाव में ओमप्रकाश बंसल (स्वतंत्र) 223 मतों से विजयी हुए। चुनाव में 717 मतदाताओं में से 493 नें अपने मत का उपयोग किया। अध्यक्ष पद हेतु ओमप्रकाश बंसल व प्रोफेसर डॉ. शंकरलाल गोयल में मुकाबला था। सीधे मुकाबले में ओमप्रकाश बंसल को 357 मत एवं प्रो. शंकरलाल गोयल को 134 मत प्राá हुए। 2 मत निरस्त हुए। अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी में सर्वप्रथम दोपहर 3 बजे वार्षिक साधारण सभा प्रारंभ हुई। इस दौरान अध्यक्ष सुरेश चंद्र सिंहल, सचिव पुरूषोत्तम गर्ग, कोषाध्यक्ष गोविन्द गोयल, पूर्व अध्यक्ष शिवनारायण गर्ग व महेश गर्ग मंचासीन थे। साधारण सभा में वार्षिक सदस्यता शुल्क 200 से बढ़ाकर 500 रूपये करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। साधारण सभा में स्वागत भाषण अध्यक्ष सुरेशचंद्र सिंहल ने दिया। सचिव प्रतिवेदन पुरूषोत्तम गर्ग ने प्रस्तुत किया। सभा को रूपनारायण जी गोयल, कोषाध्यक्ष गोविन्द गोयल, पूर्व अध्यक्ष महेश गर्ग के साथ ही नवल मित्तल, डॉ. राजेन्द्र एरन, अशोक मंगल, प्रहलाद गर्ग, हेमन्त गोयल, कैलाशजी कुंडला वाले, ओमप्रकाशजी बंसल, प्रोफेसर डॉ. शंकरलाल गोयल ने संबोधित किया व समाज सुधार तथा अन्य विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये। संचालन कमल मित्तल ने किया। साधारण सभा के साथ ही निर्वाचन की कार्यवाही में दोपहर 3 से 4 बजे तक नामांकन फार्म प्राप्त करने व जमा कराने की प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जिसमें अध्यक्ष पद हेतु प्रोफेसर डॉ. शंकरलाल गोयल व ओमप्रकाश बंसल (स्वतंत्र) ने नामांकन दाखिल किये। सायं 4 से 4ः15 तक नामांकन पत्रो की जांच व 4ः15 से 5 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात अध्यक्ष पद हेतु दोनों उम्मीदवारों के मैदान में रहने से मतदान सायं 6 से रात 9 बजे तक चला। मतदान पश्चात मतगणना हुई, जिसमें ओमप्रकाश बंसल को 223 मतों से विजयी होने की घोषणा निर्वाचन अधिकारी सीए दिलीप मित्तल ने की। अंत में उपस्थित समाजजन ने नव निर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल को पुष्पमाला पहनाकर बधाई प्रदान की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });