मनासा पुलिस को मिली सफलता मनासा पुलिस की अवैध हथियार के विरूध्द कार्यवाही देशी पिस्टल व दो जिंदा राउण्ड सहित एक बदमाश गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल द्वारा जिले में मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध शराब, अवैध हथियार के संबंध में अधिक से अधिक कार्यवाही करने व धरपकड हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस के यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा एक देशी पिस्टल मय दो जिंदा राउण्ड सहीत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
संक्षिप्त विवरण दिनांक 07.04.2024 को उनि० तेजसिंह सिसोदिया को उनके मुखबिर ने सूचना दिया कि जाकिर खॉ नि० नीमच सिटी का के पास मनासा का एक देशी कटटा पेंट के अंदर ठुस कर मनासा कालेज के सामने खडा है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए मनासा कालेज के सामने से आरोपी जाकीर पिता कमरूददीन शाह उम्र 51 साल नि० माधवगंज मोहल्ला नीमच सिटी के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय दो जिंदा राउण्ड के जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिर कर अपराध पंजिबध्द कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक निरोध में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी जाकीर पिता कमरूददीन शाह उम्र 51 साल नि० माधवगंज मोहल्ला नीमच
सिटी जप्ती का विवरण एक देशी पिस्टल मय दो जिंदा राउण्ड किमती 30000 रू
सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० तेजसिंह सिसोदिया, आरक्षक रघुवीर सिंह, आर पदमसिंह सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा
।