पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल द्वारा जिले में मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध शराब, अवैध हथियार के संबंध में अधिक से अधिक कार्यवाही करने व धरपकड हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस के यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा अवैध हाथ भटटी की 60 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को किया गया गिरफ्तार।
घटनाकम दिनांक 07.04.2024 को सउनि० आनंद निषाद को मुखबिर सूचना प्राप्त
हुई की एक व्यक्ति अपनी मोटर सायकल होण्डा कंपनी की आरजे 09 एचएम 3055 पर दो केनो को लटकाकर हाथ भटटी की कच्ची शराब लेकर हाडी पिपल्या पिपलोन होकर मनासा होकर नीमच जाने वाला है। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ भाटखेडी नाका के पास आरोपी बाबुदिन पिता फकिर मोहम्मद उम्र 53 साल नि० अम्बेडकर नगर नीमच के कब्जे से दो केनोों में भरी अवैध शराब 30-30 लीटर कुल
60 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब मोटर सायकल सहित जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा थाना मनासा पर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजिबध्द किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी बाबुदिन पिता फकिर मोहम्मद उम्र 53 साल नि० अम्बेडकर नगर नीमच
जप्त सामग्री - दो केनो में भरी अवैध हाथ भटटी की कच्ची शराब 60 लीटर किमती 6000 रू
एक मोटर सायकल होण्डा कंपनी की आरजे 09 एचएम 3055 किमती 20000
सराहनीय कार्य थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम सउनि० आनंद निषाद, आर पदमसिंह का सराहनीय योगदान रहा।