KHABAR:- सामाजिक एकता के बिना राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता है- प्रकाश भटेवरा, ओसवाल साजना लोढे़ साथ समाज का वार्षिक मिलन समारोह संपन्न, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 9, 2024, 5:35 pm Technology

नीमच 9 अप्रैल 20 24, सामाजिक एकता के बिना राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता है।समाज के निराश्रित पिछड़े और विधवा महिलाओं के उत्थान के लिए सभी को मिलकर कार्य योजना बनाकर सहयोग करना होगा तभी समाज विकास कर सकेगा। समाज के निर्धन वर्ग की महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए कुटीर उद्योग सिलाई उद्योग उद्योग स्थापना में शासन की योजनाओं का लाभ लेकर रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना होगा तभी समाज का विकास हो सकता है। यह बात अखिल भारतीय जैन साजनान फेडरेशन के अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ओसवाल साजनान लोढे़ साथ परमार्थिक ट्रस्ट नीमच के तत्वावधान मे जैन भवन के समीप मिडिल स्कूल मैदान नीमच में 9 अप्रैल मंगलवार सुबह 10बजे आयोजित वार्षिक मिलन समारोह में उपस्थित समाज जनों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज विकास के लिए समन्वय एवं समर्पण की आवश्यकता है। अध्यक्ष पारस नागौरी ने कहा कि नवकार मंत्र के माध्यम से संगठन को सक्रिय करना चाहिए। रिसोर्ट संस्कृति को छोड़कर समाज का स्वयं का सामुदायिक भवन निर्माण करना चाहिए ताकि समाज की आर्थिक उन्नति हो सके। समाज के संत तपस्या करते हैं इसलिए कोई भी व्यक्ति झूठा नहीं छोड़े। समाज एकता के सामने कोई भी चुनौती हो उसका हल किया जा सकता है। संगठन विविध सेवा प्रकल्प संचालित कर रहा है ।शिक्षा अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति रोजगार के लिए उद्योग शिक्षा के लिए ऋण आदि की योजनाएं संचालित है ।सभी समाज जन योजनाओं का लाभ लेकर समाज विकास में सहभागी बने।ओसवाल साजनान साथ समाज की डायरेक्टरी का प्रकाशन कर विमोचन किया गया है। वरिष्ठ समाजसेवी एवं समाज के संरक्षक संपत। लाल पटवा ने कहा कि समाज का प्रत्येक युवा वर्ग अभावग्रस्त नहीं रहे। अभाव मुक्त समाज के निर्माण ही समाज विकास की प्राथमिकता होनी चाहिए। समाज में व्याप्त कुरितियां को धीरे-धीरे मिटाना चाहिए।शिक्षा संस्थान की स्थापना कर पुरातन सनातन जैन दर्शन और आधुनिक तकनीक की शिक्षा के समन्वय को आगे बढ़ना होगा समाज की कुरीतियों को मिटाने का संकल्प पूरा करना होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में यशवंत जैन ने कहा कि सभी वर्ग संगठित होकर समर्पण भाव से कार्य योजना पर कार्य करें तो समाज का विकास हो सकता है। सह सचिव मनीष पटवा ने सचिव प्रतिवेदन में बताया कि समाज के लिए संगठन के माध्यम से गृह उद्योग उत्पादन ,चिकित्सा सेवा उच्च शिक्षा के लिए सुविधा रोजगार की योजनाएं सहित अनेक समाज विकास की गतिविधि आयोजित की गई।चित्तौड़गढ़ लोढे़ साथ समाज के मनोहर लाल दक ने कहां की सामाजिक कार्यों के लिए समाज के स्वयं के भवन के निर्माण की योजना समाज विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। समाज में शिक्षा के कारण युवाओं की बढ़ती उम्र विवाह के लिए एक समस्या उत्पन्न हो रही है रोजगार के लिए हम शिक्षा की ओर भाग रहे हैं। युवा वर्ग के विवाह नहीं हो रहे हैं इस पर हमें चिंतन मनन करना होगा। विवाह में दिखावे से बचना होगा। प्री वेडिंग शूटिंग देखकर बुजुर्ग लोगों की आंखें शर्म से झुक जाती है फिर हम मोन क्यों हैं कड़े कदम उठाने होंगे ।अन्न का सदुपयोग होना चाहिए झूठा नहीं छोड़ना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा चैत्र शुक्ला 1 को सुबह साधारण सभा में पारिवारिक मिलन समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर ओसवाल साधना लोंढे़ साथ समाज दर्पण पत्रिका 20-24 का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के धर्म लाभार्थी जयंतीलाल पितलिया, पत्रिका विमोचन के लाभार्थी दशरथ कोठारी ,विमल कोठारी, पारस सोनी आदि का शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। ओसवाल साधना लोढे साथ परमार्थिक ट्रस्ट नीमच के संरक्षक संपत लाल पटवा, अध्यक्ष पारसमल नागोरी,उपाध्यक्ष सागरमल सहलोत ,पारस सोनी कोलकाता वाले ,पारस पटवा, कन्हेयालाल कांठेड़ ,महामंत्री सुनील मेहता ,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पटवा एडवोकेट,सहसचिव मनीष पटवा ,प्रवक्ता दिनेश नलवाया, कार्यकारिणी सदस्य नाथूलाल कांठेड़ ,राजेंद्र जारौली, बलवंत सिंह मेहता, दशरथ कोठारी, विमल मोगरा, विमल कोठारी, जीवन पामेचा, विनोद राणावत, अशोक मुनेंत, जिनेंद्र मेहता, अनंत पटवा, अजीत नाहर ,धीरज भामावत, निर्मल पितलिया, राजेंद्र बंबोरिया ,शेखर बम संजय कच्छारा, सुनील नलवाया, जुबिन मुणेत,विपिन कांठेड,मनीष नागोरी आदि उपस्थित थे। कार्यकारिणी परिचय पारस पटवा ने दिया।स्वागत गीत अनिल परमार ने, अतिथि परिचय बलवंत मेहता ने प्रस्तुत किया।शुभारंभ पारस पटवा ने नवकार मंत्र से मंगलाचरण से किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र बंबोरिया एवं पारस पटवा ने किया आभार सागरमल सहलोत ने व्यक्त किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });