नीमच9अप्रेल ,भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत गांधी सागर 02 समूह जल प्रदाय योजना हेतु संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की गईं।
समीक्षा बैठक का आयोजन कैंप संस्था सचिव अमित गर्ग द्वारा किया गया।।बैठक के दौरान योजना की सफलता हेतु सामाजिक पहलूओ पर विशेष ध्यान दिया गया।।।
जैसा की सभी को विदित है वर्तमान में नीमच जिले को जल अभावग्रस्त जिला घोषित किया गया है ऐसी स्थिति में योजना को सफल बनाने के उद्देश्य से कैंप संस्था नीमच से टीम लीडर मृदुल खरे के द्वारा किए जा रहे प्रयासों जैसे जनसभा, ग्रामसभा के माध्यम से जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम , महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हेतु स्वयं सहायता समूह की बैठक का आयोजन , जल प्रबंधन हेतु विशेष जन जागरुकता कार्यक्रम , सामाजिक उत्तरदायित्व बढ़ाना इत्यादि प्रयासों की सराहना की गई।।
एवम जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से जल पहुंचे सुनिश्चित कर सतत विकास की अवधारणा को समाज में विकसित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसी के साथ गर्ग द्वारा वर्तमान में कैंप संस्था द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम को अधिक से अधिक सफल बनाने हेतु विकासखंड नीमच एवं मनासा के 310 ग्रामों में कार्यरत सभी टीम मेंबर्स को निर्देशित किया एवं कोई भी मतदाता वोट से वंचित ना रहे, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया।