KHABAR:- ग्राम कंजार्ड में आचार सहित का उल्लंघन करने वाले डीजे बक्सै मय पीकअप को किया जप्त, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 10, 2024, 11:52 am Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अंकित जयसवाल द्वारा अपराधो पर नियंत्रण एवं आदर्श आचार सहिता का उलघन करने वाले डीजे मालीक को किया गिरफ्तार व डीजे पीकअप बक्से किये जप्त । सक्षिप्त विवरणः- दिनांक 08.04.24 को चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने एक डीजे जौर जोर से तेज आवाज के बचा रहा था पुलिस द्वारा मौके पर जाकर डीजे मालिक से डीजे बचाने के संबंध में अनुमति मागी गई जो नही होना बताया इस पर से कंजार्ड पुलिस द्वारा डीजे संचालक कैलाश पिता शंकर धाकड उम्र 30 साल निवासी चौकडी का डीजे साउण्ड मय बोलेरो वाहन पीकअप एमपी 44 जीए 1838 को मौके से जप्तकर पुलिस चौकी कंजार्डा पर खडा किया तथा डीजे संचालक कैलाश पिता शंकरलाल धाकड उम्र 30 साल निवासी चौकडी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 174/2024 धारा 188 भादवि एवं 15 म.प्र. कोलाहल नियत्रंण अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया । सराहनिय योगदानः थाना प्रभारी मनासा की टीम द्वारा

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });