KHABAR : रेलवे ने अजमेर मंडल में लिया ब्लॉक, नीमच-मंदसौर से गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित, दो ट्रेनों किया शॉर्ट टर्मिनेट, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 10, 2024, 6:56 pm Technology

नीमच। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के उदयपुर-मावली खंड में राणाप्रतापनगर एवं देबारी स्टेशनों के बीच समपार संख्या 72 पर प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेने प्रभावित होगी। दो ट्रेन आंशिक रुप से निरस्त रहेगी। एक ट्रेन को रेगुलेट किया है। रतलाम मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05835 मंदसौर-उदयपुर सिटी स्पेशल मावली तक जाएगी तथा मावली से उदयपुर सिटी के बीच निरस्त रहेगी। इसी दिन उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 05836 उदयपुर सिटी मंदसौर स्पेशल, मावली स्टेशन से चलेगी। उदयपुर सिटी से मावली के बीच निरस्त रहेगी। यह ट्रेन रेगुलेट- 11 अप्रैल, 2024 को चित्तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 09544 चित्तौड़गढ़ असारवा स्पेशल देबारी स्टेशन पर लगभग 17 मिनट रेगुलेट होगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });