KHABAR:- दो ट्रकों के बीच फंसने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत:गाड़ी में आई खराबी चेक करने उतरा था, पीछे से आए ट्रक ने मारी टक्कर, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 10, 2024, 7:04 pm Technology

भीलवाड़ा में बुधवार को एक ड्राइवर की दो ट्रकों के बीच में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। ड्राइवर अपने ही ट्रक को उतरकर चेक करने पीछे गया था। इसी दौरान तेज रफ्तार में पीछे से आ रहे एक दूसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल ड्राइवर को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक ट्रक ड्राइवर नरेंद्र (फाइल फोटो ) मामला पुर थाना क्षेत्र का है। यहां फुटिया चौराहा के निकट हाईवे ब्रिज पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम से भरा एक ट्रक लेकर नरेंद्र पिता वीरेश यादव(27) निवासी फिरोजाबाद से भीलवाड़ा आ रहा था। पुलिस ने बताया- कस्बे से पूर्व फुटिया चौराहे के निकट ट्रक में खराबी आ गई थी, उसी को चेक करने नरेंद्र गाड़ी से उतरा और पीछे जाकर चेक करने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में नरेंद्र दोनों ट्रकों के बीच दब गया और बुरी तरह घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को हाईवे एम्बुलेंस 1033 की मदद से महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर आये। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया, उनके भीलवाड़ा पहुंचने पर आज मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });