KHABAR : पैरोल से फरार दस हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार डकैती और रेप के मामले में उदयपुर जेल में सजा भुगतने के दौरान ली थी पैरोल नाम बदल कर भादवा माता में रह रहा था, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 10, 2024, 8:14 pm Technology

चित्तौड़गढ़, जिला विशेष टीम ने फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना चंदेरिया में 2010 में दर्ज डकैती और रेप के मामले में न्यायालय द्वारा 10 साल की सजा भुगतने के दौरान पैरोल से फरार हुए आरोपी माधू कालबेलिया को मध्यप्रदेश के नीमच जिले के भादवा माता मनासा से गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले के वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एएसपी मुकेश सांखला के निर्देशन में एक विशेष टीम एएसआई सूरजकुमार, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल रामावतार, गणपत, हैड कानि. राकेश व्यास, विशेष टीम के कांस्टेबल वीरेंद्र ,राधेश्याम , चेतन, देवेन्द्र का गठन किया। थाना चंदेरिया में डकैती और रेप मामले में गिरफ्तार हो 10 वर्ष के कारावास उदयपुर सेंट्रल जेल में सजा भुगतने दौरान 7 साल की सजा काटने के बाद मिली पैरोल से वापस नहीं आकर फरार हुए आरोपी कपासन थाने के राजपुरा हाल कालीछांट थाना गंगरार निवासी माधू पुत्र भगवाना कालबेलिया को विशेष टीम ने बडी मेहनत से गिरफ्तार किया आरोपी माधू कालबेलिया की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जिसकी तलाश और गिरफ्तारी के लिए लगी पुलिस विशेष टीम ने गोपनीय रूप से जानकारी करने पर पता लगा कि उक्त आरोपी अपना नाम बदलकर भादवा माता मनासा रह रहा है। जिसपर विशेष टीम भी अपना भेष बदलकर भादवा माता में रही और जानकारी जुटाई तो पता लगा कि माधु कालबेलिया अपना नाम कैलाश पंडित बनकर रह रहा है, जिसकी पहचान कर पुलिस विशेष टीम ने माधु कालबेलिया को गिरफ्तार किया उक्त कार्यवाही में विशेष टीम के एएसआई सूरज कुमार, कांस्टेबल रामावतार व राधेश्याम ने आसूचना संकलन कर आरोपी की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका निभाई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });