KHABAR:- चेटीचंड उत्सव में समाज की प्रतिभाओं ने दिखाया जोश, देर रात तक खूब जमे सांस्कृतिक कार्यक्रम, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 11, 2024, 4:51 pm Technology

नीमच , चेटीचंड उत्सव समिति के तत्वाधान एवं सहयोग सिंधु विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के 1074 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सिंधी समाज के पदाधिकारियों एवं समाज जनों द्वारा बुधवार रात्रि को भागेश्वर मंदिर परिसर में कार्यक्रम का शंखनाद शुभारंभ भगवान झूलेलाल के जयकारों एवं भजन के संग हुआ। भगवान झूलेलाल के सिंधी भाषा मेंभजनों की गूंज के साथ भागेश्वर मंदिर महादेव आश्रम प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शंखनाद हुआ। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में फैंसी ड्रेस में 50 नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। किसी ने पुलिस बनकर देश सेवा का जज्बा दिखाया ,तो किसी ने भारत माता बन कर देशभक्ति का परिचय दिया, तो किसी ने शंकर हनुमान बन कर धर्म अध्यात्म पर अपना विश्वास दिखाया। लक्ष्मी धामेचा ने राधा और कृष्ण की दोनों ही भूमिका स्वयं प्रस्तुत कर समाज में प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया। किसी ने परी बनकर प्रेम सद्भाव का संदेश दिया। किसी ने डॉक्टर बन कर सेवा का संकल्प लिया।कई बच्चों ने सोलो ग्रुप और नाटक और नृत्य के माध्यम से समाज में अच्छाइयों का संदेश दिया। । यहां तक की 80प्रतिशत कार्यक्रम सिंधी भाषा में प्रस्तुत किए गए। आरती के बाद प्रसाद ग्रहण कर लोगों ने झूलेलाल का आशीर्वाद भी ग्रहण किया। कई युवाओं ने भजनों की धुन पर खूब नृत्य कर भक्ति की और भगवान झूलेलाल को प्रसन्न करने के लिए भजन प्रस्तुत किए।पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी ने कहा कि सांस्कृतिक मंच पर समाज की सभी आयु वर्ग के बच्चों ने महिलाओं ने युवाओं ने समर्पण, लगन ,मेहनत ,परिश्रम, पुरुषार्थ, उत्साह के साथ जो प्रस्तुतियां दी है यह समाज विकास में मील का पत्थर साबित होगी। सामाजिक एकता के साथ समाज विकास के लिए समाज सदैव सहयोग करेगा। कार्यक्रम में सहयोग सिंधु विकास मंच के पदाधिकारियों ने नोतन दास दादवानी ,गुरमुखदास दादावानी, नंदलाल मालानी, रमेश अंदानी ,नारायण दास होतवाणी नारी सेठ, दीपक असनानी,महेश वर्धानी आदि ने अतिथियों कीअगवानी की । इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा रंग लेके खेलते गुलाल ले कर खेलते होली गीत पर भी नृत्य प्रस्तुत कर फाग महोत्सव का दृश्य भी दिखाई दिया। शहीद हेमू कालानी अमर रहे विजय घोष घोषणा की गई। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में निर्णायक न्यायाधीश विशेष अतिथि के रूप में माधुरी पुरोहित, मधु पुरोहित ,करण मालानी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सिंधी पंचायत के मुखी मनोहर अर्जनानी, सेंट्रल सिंधी सेंट्रल समाज के अध्यक्ष जयराम पुर्षवाणी ,ईश्वर आहूजा , पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन की पूजा केवलानी, राजकुमार मंगवानी, गोदावरी लालवानी, दिव्या लालवानी ,सपना लालवानी, रितिका लालवानी, गजेंद्र चावला, जीतू तलरेजा, सोनू लालवानी, रमेश केवलानी, क्रिश् अंदानी, मयूर तलरेजा ,अशोक कलानी, राजेश लालवानी,समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन सहयोग सिंधु विकास मंच के महेश वर्धानी ,मनीष वर्धानी ने संयुक्त रूप से किया । .

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });