KHABAR:- आबकारी एक्‍ट के तहत 11 प्रकरण कायम, आबकारी दल की कार्रवाई महुआ लहान जप्त, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 11, 2024, 5:42 pm Technology

नीमच 11 अप्रैल 2024, मध्य प्रदेश लोकसभा आम निर्वाचन वर्ष 2024 को दृष्टि गत रखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी आर.एन.व्यास के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के आसवन परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विगत तीन दिवसों में आबकारी विभाग की दो टीमों क्रमशः स.जि.आ.अधिकारी बीएल सिंघाड़ा एवं आब.उ.नि. संजय कांवरे के नेतृत्व में ग्राम मेडकी,खेरखेडा, सगरग्राम, हरवार, भोइजा,पोखरदा, रावतपुरा,बाणदा, लक्ष्मीपुरा डीकेन एवं समीप के जंगलों से छापेमारी कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 के 11 प्रकरण कायम किए गए। दो आरोपी गुमान पुत्र गोविंद भील मेड़की, शाकिर पुत्र बशीर खान डिकेन को गिरफ्तार किया जाकर, जमानत पर रिहा किया गया।उक्त 11 प्रकरणों में 7 लीटर शराब एवं 5500 किलो महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त सामग्री का मूल्य रु 57100/- है। विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });