KHABAR:- मंदसौर मौसम अपडेट, दिनभर बादल छाए शाम को तेज बारिश ने भिगोया, आज भी तेज हवाओं के साथ बरसात के आसार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 12, 2024, 1:02 pm Technology

मंदसौर जिले में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे। शाम पौने 8 बजे अचानक तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हुई। दलौदा में बारिश की वजह से विद्युत ट्रांसफॉर्मर में आई खराबी के चलते पावर सप्लाई में बाधा आई। देर रात तक कुछ क्षेत्रों की बिजली गुल रही। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अनुमान जताया है। आज भी बिजलियों की गड़गड़ाहट के साथ कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। इस दौरान 40किमी की स्पीड से हवाएं चलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार और सोमवार भी जिले में बारिश के आसार है। मौसम के बदले मिजाज से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास बना हुआ है। 13-14 अप्रैल को दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस और एक्टिव होंगे। इस वजह से मौजूदा सिस्टम भी स्ट्रॉन्ग होगा। रेड अलर्ट वाले जिलों में बारिश, ओले और आंधी का असर ज्यादा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया 'अभी वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से बारिश-ओले का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इस कारण प्रदेश में बारिश हो रही है। एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });