रतलाम से सिमलावदा के बीच फोरलेन पर बाइक सवार दंपति की टक्कर एक चार पहिया वाहन से हो गई। घटना में पति घायल हो गया तो पत्नी की मौके पर मौत हो गई। मृतक महिला के नेत्रदान किए गए।
बिलपांक थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार को सिमलावदा निवासी रमेशचंद्र पाटीदार पत्नी लीलाबाई के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गांव बिरमावल आ रहे थे। रास्ते में सिमलावदा के पास ही उनकी बाइक की टक्कर रतलाम से बदनावर की ओर से जा रही जीप से हो गई। इससे लीलाबाई की मौके पर मौत हो गई। पति रमेशचंद्र के सिर में गंभीर चोट आई। एक पैर फ्रैक्चर हो गया। रमेशचंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जीप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना के बाद मृतिका के बेटे अमृतलाल पाटीदार व महेश पाटीदार ने मां लीलाबाई के नेत्रदान किए हैं। इनकी एक बेटी भी है।