निंबाहेड़ा में गुरुवार को परम्परागत गणगौर पूजा स्थल माहेश्वरी मोहल्ला से गणगौर उत्सव समिति के तत्वावधान में ईसर-पार्वती की प्रतिमाओं को श्रृंगारित कर गणगौर की सवारी निकाली गई। इससे पहले माहेश्वरी मोहल्ला में सुबह से ही ईसर-पार्वती की पूजा करने सुहागिनों और कुमारियों का तांता लगा रहा। पूजन में कुमकुम, काजल, हल्दी, मेंहदी की बिंदियां लगाई गई। पूजन के समय महिलाओं ने गणगौर के गौर-गौर गणपति, ईसर पूजे पार्वती जैसे लोक गीत गाए।
हाथीवाला मंदिर गणगौर उत्सव समिति की संयोजिका गीता देवी शारदा के संयोजन में सायंकाल माहेश्वरी मोहल्ला से गणगौर की सवारी, बैंड बाजों के साथ निकाली गई। सवारी नगर के लखारा गली, नया बाजार, चित्तौड़ी दरवाजा होते हुए माल गोदाम मार्ग स्थित नेहरू उद्यान पहुंची। गणगौर सवारी में शामिल पारम्परिक वेशभूषा महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम औ नृत्य किए।
यहां गायत्री शारदा, कुसुम धूत, कमला बाहेती, गीता शारदा, राजकुमारी साबू, ममता शारदा, शिखा शारदा, शकुंतला आगार, रेणु जाजू, जानकी तोषनीवाल, सीमा शारदा, चम्मू बजाज, नीतू शारदा, रानी शारदा, पारुल शारदा, आरती शारदा, सुनीता शारदा, निशा मंत्री समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में नन्ही बालिका वैदिका शारदा और जैविका शारदा ने ईसर-पार्वती की भूमिका निभाई। उद्यान पहुंचने पर महिलाओं ने परम्परागत लोक गीत गाए, नृत्य किए और खेल भी खेले।