नीमच 13 अप्रैल ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आज दिनाक 13-04-2024 जनता को जल के संरक्षण के बारे में जागरूक करने के लिए 'जल संरक्षण जागरूकता अभियान' रैली का आयोजन किया जायेगा। जल संरक्षण के साथ-साथ पानी का उपयोग कम से कम करने के बारे में जागरूक करना जिससे प्राकृतिक जल निकायों और उनके जलीय वातावरण का संरक्षण करना।
यह अभियान विद्यालय की संस्था की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा।
'जल संरक्षण जागरुकता अभियान' सुबह 9 बजे दशहरा मैदान से शुरू होकर ज्ञानमंदिर लॉ कॉलेज, जाजू बिल्डिंग, चूड़ी गली, घंटाघर, बारादरी, कमल चौक होते हुए भारत माता चौराहा पर रैली का समापन होगा । रैली के समापन पर स्कूल के छात्रों द्वारा नुक् कड़ नाटक का आयोजन भी किया जायेगा।
नाटक का उद्देश्य जनता को जल की हर बूंद के महत्व के बारे में जागरूक करना और जल के संरक्षण के तरीकों के साथ-साथ जल की बर्बादी को भी कम करना ताकि भविष्य में लोगों को जल की कमी के परिणामों का सामना न करना पड़े।