नीमच, नीमच जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोक सभा निर्वाचन-2024 के तहत मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के तहत जिला मुख्यालय नीमच एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में ‘’ चुनाव का पर्व- देश का गर्व’’ नीमच करेगा मतदान ‘’ 13 मई 2024‘’ मतदाता जागरूकता के बडे़ बलून आकाश में उडाए जा रहे है। यह बलून मतदाताओं को मतदान करने के लिए लुभा रहे है। कलेक्टर एव जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरू प्रसाद ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट परिसर नीमच में आयोजित एक कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के बलून को आकाश में छोडा और उपस्थिजनों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर मयूरी जोक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।